Saturday, March 30, 2024
उष्माघातापासून नागरीकांनी स्वताचा बचाव करावा - डॉ. हमीद खान
Friday, March 29, 2024
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
Pm suryaghar muft bijli yojana
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आप अपने घर
पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं
जिससे आपको बिजली तो फ्री मिलेगी ही साथ ही आपको
सरकार की तरफ से ₹ 78000 तक की
सब्सिडी Pm suryaghar muft bijli yojana subsidy भी मिलेगी.
इस योजना में रजिस्ट्रेशन का कंप्लीट प्रोसेस रजिस्ट्रेशन के बाद एक से दो हफ्ते के अंदर-अंदर आपके पास एसएमएस और ईमेल आ जाएगा कि आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो चुकी है.
लॉग इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करें इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी यहा एंटर करें.
इसके बाद इस तरह से आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा इसमें आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं. जितने भी स्टेप्स आपके कंप्लीट होते जाएंगे उन पर आपको ग्रीन टिक यहां पर मिलता जाएगा.
एप्लीकेशन अप्रूव हो गई है तो आप डाऊनलोड पर क्लिक करें इस तरह से अप्रूवल लेटर डाउनलोड हो जाएगा.
इसको आप ओपन करके देख सकते
हैं यह है आपका अप्रूवल लेटर जो आपको सेव
करके रख लेना है इसके बाद आपको किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से अपने एड्रेस पर सोलर
प्लांट इंस्टॉल करवा लेना है. आपके एरिया में कौन-कौन से रजिस्टर्ड वेंडर्स अवेलेबल
है यह चेक करने के लिए आप यहां vender list पर क्लिक करें सोलर प्लांट इंस्टॉल
करने के लिए आपके एरिया में जितने भी रजिस्टर्ड वेंडर्स अवेलेबल है उन सब की लिस्ट्
आपके सामने आजाएगी.
इसमें आप उस वेंडर का नेम ईमेल आईडी उसका मोबाइल
नंबर देख सकते हैं साथ ही उस वेंडर ने अब तक कितने सोलर प्लांट इंस्टॉल कर दिए हैं
वो नंबर भी आप यहां पर देख सकते हैं. नीचे
स्क्रॉल करते जाएंगे तो आपके सामने ये पूरी लिस्ट आ जाएगी इस लिस्ट में से आप किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से अपने एड्रेस पर सोलर प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं. आप उस वेंडर से डायरेक्ट कॉल कर सकते हे ईमेल कर सकते हे या फिर कांटेक्ट मी पर क्लिक करेंगे तो ये वेंडर डायरेक्ट आपको कांटेक्ट कर लेगा इसके बाद ये वेंडर आपकी लोकेशन पर आएगा एक एग्रीमेंट आप दोनों के बीच में साइन होगा और जितने किलोवाट का आप सोलर प्लांट लगवा रहे हैं यह आपकी लोकेशन पर इंस्टॉल कर देगा. सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाने में जितना भी खर्चा आएगा व आप इस वेंडर को अपने पास से पे करेंगे और सरकार की तरफ से जो सब्सिडी आएगी वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होगी. जैसे ही आपका सोलर प्लांट इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको इंस्टॉलेशन डिटेल्स साईट पर सबमिट करनी होगी. इसके लिए आप यहां सबमिट इंस्टॉलेशन डिटेल्स पर क्लिक करें.
इसमें आप
वेंडर चूज करेंगे किस वेंडर से आपने सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाया है इसके बाद आपके
और वेंडर के बीच में जो एग्रीमेंट हुआ था उसको आप स्कैन कर लेंगे और इस एग्रीमेंट
को आप पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करेंगे मैक्सिमम फाइल साइज 500 kb तक हो सकता है
फाइल को सेलेक्ट करें इसके बाद सेव एंड नेक्स्ट इसके बाद आपको मॉड्यूल डिटेल्स फिल
करनी होगी तो इसमें आप सोलर कनेक्शन टाइप चूज करें सिंगल फेस है या थ्री फेस नीचे
सोलर इन्वर्टर डिटेल्स फिल करें इसके बाद सोलर पीवी मॉड्यूल डिटेल्स फिल करेंगे
अगर आपको ये डिटेल्स नहीं पता है तो आपका वेंडर आपको बता देगा आप फिल करें इसके बाद सेव एंड नेक्स्ट इसके बाद
आपको सोलर प्लांट की फोटोज अपलोड करनी होगी किस तरह की फोटोस आपको अपलोड करनी है
वो आप तीन फोटोज आपको क्लिक करने हैं एक तो आप सोलर प्लांट के पास में खड़े होकर
फोटो क्लिक कराएंगे दूसरे आप सोलर प्लांट के पास खड़े होंगे और साथ ही आपके पास एक
पेपर होना चाहिए जिस पर आपका नेम और एड्रेस होगा और तीसरा फोटो आपको सोलर प्लांट
के पास में क्लिक कराना है फोटो को सेलेक्ट करेंगे और अपलोड पर क्लिक कर दें तो फोटो
यहां पर अपलोड हो जाएगी अगर आपको कोई और डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना है तो उस डॉक्यूमेंट
का नेम यहां पर एंटर करें फाइल सेलेक्ट
करें अपलोड कर दें इसके बाद सेव एंड नेक्स्ट इसके बाद आपके सामने प्रोटेक्शन चेक
लिस्ट आजाएगी जो आपके यहां पर इंस्टॉल हुआ है उसको आप यस करें और जो इंस्टॉल नहीं
हुआ है उसको आप नो करें तो जैसे यहां पर यह सब इंस्टॉल हो गया है मैं इन सब को
यहां पर यस कर दे इसके बाद.
Thursday, March 28, 2024
पीएम विश्वकर्मा योजना: टूल किट ई वाउचर
पीएम विश्वकर्मा योजना: टूल किट ई वाउचर
पीएम विश्वकर्मा योजना: टूल किट ई वाउचर प्राप्त करना
नमस्कार दोस्तों अगर आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन किया है और
आपके ग्राम प्रधान या पार्षद ने आपके आवेदन को स्वीकृत कर दिया सत्यापन कर दिया
तो आपको कुछ इस तरह से मैसेज मिलेगा
प्रिय लाभार्थी बधाई हो अब आप 000 का टूल किट ईवाउचर प्राप्त करने के पात्र हैं उसमें
आपको टूल किट का विकल्प मिलेगा जिसे आप चुन करके जो भी टूल किट आप लेना चाहते हैं
उसे आपको पीएम विश्वकर्मा की वेबसाइट पर लॉग इन करके उस टूल किट के वाउचर को
सेलेक्ट करके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में आप प्राप्त कर सकते हैं.
तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम विश्कर्मा वेबसाइट पे जाना
है यहां पर एप्लीकेंट/बेनिफिसरी लॉगइन पे जाना है लॉगिन करने के बाद आवेदन
करते समय जो आपका मोबाइल नंबर था जो आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर है वह मोबाइल
नंबर आपको डालना है आपके मोबाइल नंबर पे ओटीपी रिसीवड हो जाएगी यह बार-बार एरर
देता है इसलिए आपको ओटीपी को बहुत ही जल्दी सेकंड में इसको एंटर करना होगा तभी
आप यहां पर फिलहाल लॉगइन कर पाएंगे तो जैसे ही आपका यह मोबाइल पे ओटी ी रिसीव
होता है आप तुरंत उसे यहां एंटर करके और एंटर बटन प्रेस कर देंगे जिसके बाद आप इस
पोर्टल पे आसानी से लॉगइन कर पाएंगे अगर आप इसके जो ओटीपी है उसको डालने में लेट
करते हैं तो यह बार-बार ओटीपी एरर शो करता है तो यहां पर जैसे ही हमने इस पे ओटीपी
को एंटर किया देन हमें कंटिन्यू बटन पे क्लिक करना है तो जो भी हमारा आवेदन है
उसका यहां पर नाम दिख जाएगा कुछ इस तरह से दिखेगा अप्रूवल के बाद कुछ इस तरह से यहां
आप पीएम विश्वकर्मा का सर्टिफिकेट आईडी कार्ड और अपने एप्लीकेशन के पीडीएफ
फॉर्मेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं अब यहां पर आप ऊपर की ओर देखेंगे चूज फ्री
राशि 15000 टूल किट ई वाउचर यहां पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपने जो भी यहां
पर व्यवसाय जो 18 व्यवसाय थे जिसे आपने आवेदन भरते समय चूज किया था जैसे कि टेलर
है बूटमेकर है ब्लैकस्मिथ है पोर्टर है मेशन है राज मिस्त्री तो यहां पर आपको दिख
जाएंगे जैसे आवेदन टेलर के लिए था तो यहां टेलर से संबंधित जो टूल किट है उससे
रिलेटेड जो इंस्ट्रूमेंट है आपको दिखाई देते हैं यहां स्विंग मशीन है रिपर है
बोबिन है ट्रेसिंग व्हील है ट्रेलर का चक है सेफ्टी पिन मेजरिंग टेप टूल किट बैग या
स्टेशनरी इसी तरह सेट बी है बूटीक का तो यह जो भी इंस्ट्रूमेंट है जो भी सेट आप इस
पर लेना चाहते हैं तो नीचे ऑप्शन दिया है सेलेक्ट ऑप्शन ए सेलेक्ट ऑप्शन टू तो यहां
से आपको सेलेक्ट करना है आप देख सकते हैं एलिजिबल फॉर फ्री टूल किट वर्थ राशि 15000
यू विल रिसीव ई वाउचर ऑफ 50000 ऑन योर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तो यहां पर आपके
रजिस्टर मोबाइल पे वो वाउचर भेज दिया जाता है तो यहां से आप सेलेक्ट ऑप्शन वन अगर
आपको पसंद है तो यह आप चूज कर लेंगे और नीचे आप देखेंगे तो सबमिट रिसेट और बैक का
बटन दिया है आप रिसेट कर सकते हैं और अगर आप सबमिट करना चाहते हैं तो चूज करने के
बाद आप यहां सबमिट करेंगे तो आपको एक कंफर्मेशन मैसेज यहां पर मिल जाएगा यू हैव
सक्सेसफुली सूजन योर प्रेफर्ड टूल किट यू विल शॉर्टली रिसीव एन ई वाउचर व रासी
15000 ऑन योर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उस ई वाउचर की वैलिडिटी सिक्स मंथ तक है और जो
हमारी चूज की गई टूल किट है वो हमारे रजिस्टर्ड एड्रेस पे पहुंच