Thursday, March 28, 2024

पीएम विश्वकर्मा योजना: टूल किट ई वाउचर

 पीएम विश्वकर्मा योजना: टूल किट ई वाउचर


पीएम विश्वकर्मा योजना: टूल किट ई वाउचर प्राप्त करना

नमस्कार दोस्तों अगर आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन किया है और

आपके ग्राम प्रधान या पार्षद ने आपके आवेदन को स्वीकृत कर दिया सत्यापन कर दिया

तो आपको कुछ इस तरह से मैसेज मिलेगा


प्रिय लाभार्थी बधाई हो अब आप 000 का टूल किट ईवाउचर प्राप्त करने के पात्र हैं उसमें

आपको टूल किट का विकल्प मिलेगा जिसे आप चुन करके जो भी टूल किट आप लेना चाहते हैं

उसे आपको पीएम विश्वकर्मा की वेबसाइट पर लॉग इन करके उस टूल किट के वाउचर को

सेलेक्ट करके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में आप प्राप्त कर सकते हैं.


तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम विश्कर्मा वेबसाइट पे जाना

है यहां पर एप्लीकेंट/बेनिफिसरी लॉगइन पे जाना है लॉगिन करने के बाद आवेदन

करते समय जो आपका मोबाइल नंबर था जो आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर है वह मोबाइल

नंबर आपको डालना है आपके मोबाइल नंबर पे ओटीपी रिसीवड हो जाएगी यह बार-बार एरर

देता है इसलिए आपको ओटीपी को बहुत ही जल्दी सेकंड में इसको एंटर करना होगा तभी

आप यहां पर फिलहाल लॉगइन कर पाएंगे तो जैसे ही आपका यह मोबाइल पे ओटी ी रिसीव

होता है आप तुरंत उसे यहां एंटर करके और एंटर बटन प्रेस कर देंगे जिसके बाद आप इस

पोर्टल पे आसानी से लॉगइन कर पाएंगे अगर आप इसके जो ओटीपी है उसको डालने में लेट

करते हैं तो यह बार-बार ओटीपी एरर शो करता है तो यहां पर जैसे ही हमने इस पे ओटीपी

को एंटर किया देन हमें कंटिन्यू बटन पे क्लिक करना है तो जो भी हमारा आवेदन है

उसका यहां पर नाम दिख जाएगा कुछ इस तरह से दिखेगा अप्रूवल के बाद कुछ इस तरह से यहां

आप पीएम विश्वकर्मा का सर्टिफिकेट आईडी कार्ड और अपने एप्लीकेशन के पीडीएफ

फॉर्मेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं अब यहां पर आप ऊपर की ओर देखेंगे चूज फ्री

राशि 15000 टूल किट ई वाउचर यहां पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपने जो भी यहां

पर व्यवसाय जो 18 व्यवसाय थे जिसे आपने आवेदन भरते समय चूज किया था जैसे कि टेलर

है बूटमेकर है ब्लैकस्मिथ है पोर्टर है मेशन है राज मिस्त्री तो यहां पर आपको दिख

जाएंगे जैसे आवेदन टेलर के लिए था तो यहां टेलर से संबंधित जो टूल किट है उससे

रिलेटेड जो इंस्ट्रूमेंट है आपको दिखाई देते हैं यहां स्विंग मशीन है रिपर है

बोबिन है ट्रेसिंग व्हील है ट्रेलर का चक है सेफ्टी पिन मेजरिंग टेप टूल किट बैग या

स्टेशनरी इसी तरह सेट बी है बूटीक का तो यह जो भी इंस्ट्रूमेंट है जो भी सेट आप इस

पर लेना चाहते हैं तो नीचे ऑप्शन दिया है सेलेक्ट ऑप्शन ए सेलेक्ट ऑप्शन टू तो यहां

से आपको सेलेक्ट करना है आप देख सकते हैं एलिजिबल फॉर फ्री टूल किट वर्थ राशि 15000

यू विल रिसीव ई वाउचर ऑफ 50000 ऑन योर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तो यहां पर आपके

रजिस्टर मोबाइल पे वो वाउचर भेज दिया जाता है तो यहां से आप सेलेक्ट ऑप्शन वन अगर

आपको पसंद है तो यह आप चूज कर लेंगे और नीचे आप देखेंगे तो सबमिट रिसेट और बैक का

बटन दिया है आप रिसेट कर सकते हैं और अगर आप सबमिट करना चाहते हैं तो चूज करने के

बाद आप यहां सबमिट करेंगे तो आपको एक कंफर्मेशन मैसेज यहां पर मिल जाएगा यू हैव

सक्सेसफुली सूजन योर प्रेफर्ड टूल किट यू विल शॉर्टली रिसीव एन ई वाउचर व रासी

15000 ऑन योर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उस ई वाउचर की वैलिडिटी सिक्स मंथ तक है और जो

हमारी चूज की गई टूल किट है वो हमारे रजिस्टर्ड एड्रेस पे पहुंच

No comments:

Post a Comment